नाथनगर में बंटी छात्रवृत्ति व साइकिल राशि
संवाददाताभागलपुर : नाथनगर के गुरुकुल इंटर स्कूल में बुधवार को छात्रों के बीच साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. प्राचार्य मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में प्रबंध समिति सदस्य चांद बिहारी लाल के हाथों भी राशि बंटवायी गयी. छात्रवृत्ति के मद में कुल 13 लाख 51 हजार 800 रुपये बांटे गये. मौके […]
संवाददाताभागलपुर : नाथनगर के गुरुकुल इंटर स्कूल में बुधवार को छात्रों के बीच साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. प्राचार्य मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में प्रबंध समिति सदस्य चांद बिहारी लाल के हाथों भी राशि बंटवायी गयी. छात्रवृत्ति के मद में कुल 13 लाख 51 हजार 800 रुपये बांटे गये. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मो तौफिक अहमद, अनिल कुमार, असलम परवेज, प्रमोद कुमार, विभा कुमारी, राज ललन, कामरूप, सरसिज नयन आदि मौजूद थे. शुक्रवार से पुन: छात्रवृत्ति व साइकिल राशि का वितरण किया जायेगा.