महामना व वाजपेयी को भारत रत्न मिलने पर हर्ष जताया
वरीय संवाददाता भागलपुर : महामना पंडित मदनमोहन मालवीय व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित करने पर भाजपा, रालोसपा के नेताओं सहित अन्य ने हर्ष जताया है. रालोसपा के वरीय नेता राजकुमार सिंह ने कहा कि ये लोग देश के रत्न हैं. इन लोगों को बहुत पहले भारत रत्न […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : महामना पंडित मदनमोहन मालवीय व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित करने पर भाजपा, रालोसपा के नेताओं सहित अन्य ने हर्ष जताया है. रालोसपा के वरीय नेता राजकुमार सिंह ने कहा कि ये लोग देश के रत्न हैं. इन लोगों को बहुत पहले भारत रत्न मिलना चाहिए. भाजपा के जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, भाजपा नेता विपिन शर्मा, दीपक वर्मा, प्रदीप जैन, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर एवं भाजपा नेता डॉ मृणाल शेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि देश की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री ने करोड़ों लोगों के दिल में प्रसन्नता एवं उमंग भरने का कार्य किया है. बधाई देने वालों में महानगर अध्यक्ष विजय साह, देव कुमार पांडेय, डॉ विनय कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, मोंटी जोशी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं. इधर सबौर के शिशु बाल निकेतन स्कूल बड़ी धनकर में भाजपा सबौर मंडल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न की उपाधि दिये जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी गयी. इस मौके पर विजय कुमार, प्रभाकर सिंह, निरंजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद रजक, संजय कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.