संवाददाता भागलपुर : प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए कक्षा एक से पांच तक का प्रखंड वार सीट पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. इसमें कोटिवार समेकित रिक्त सीट शामिल है. इसके अलावा उर्दू अभ्यर्थी भी अपना आवेदन प्रखंड वार रिक्त सीट पर जमा कर सकते हैं. डीइओ प्रकाश रंजन ने बताया कि शिक्षक नियोजन हेतु अभ्यर्थी आवेदन बाजार से खरीद सकते हैं. जिले में उर्दू विषय की रिक्त सीटें 604 और सामान्य अभ्यर्थियों के लिए प्रखंड वार व पंचायत स्तर पर 771 रिक्त सीटें हैं. उच्चतर माध्यमिक से लेकर प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त सीट की विवरणी ६६६.ुँंॅं’स्र४१.ु्रँ.ल्ल्रू.्रल्ल पर उपलब्ध है. ————————————–उर्दू अभ्यर्थियों के प्रखंड वार सीटें – सिर्फ उर्दू विषय का (कक्षा एक से पांच तक)कहलगांव – 36पीरपैंती – 65 शाहकुंड – 51सन्हौला – 79जगदीशपुर – 75नाथनगर – 37बिहपुर – 31नवगछिया – 16गोराडीह – 41सबौर – 28सुल्तानगंज – 40 गोपालपुर – 22खरक – 25नारायणपुर – 27रंगरा चौक -24इस्माइलपुर – 7——————प्रखंड व पंचायतों में प्राथमिक शिक्षक रिक्ति (कक्षा एक से पांच तक सामान्य अभ्यर्थियों के लिए ) कहलगांव – 48परीपैंती – 130शाहकुंड – 53सन्हौला – 108जगदीशुपर – 53नाथनगर – 6बिहपुर – 13नवगछिया – 41गोराडीह – 35सबौर – 46सुल्तानगंज – 103गोपालपुर – 11खरीक – 43नारायणपुर – 43रंगरा चौक – 20इस्माईलपुर – 18 ——————–नोट – शिक्षा विभाग के अनुसार रिक्त सीटें घट – बढ़ सकती हैं.
उर्द व सामान्य अभ्यर्थी के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर रिक्त सीेंटें
संवाददाता भागलपुर : प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए कक्षा एक से पांच तक का प्रखंड वार सीट पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. इसमें कोटिवार समेकित रिक्त सीट शामिल है. इसके अलावा उर्दू अभ्यर्थी भी अपना आवेदन प्रखंड वार रिक्त सीट पर जमा कर सकते हैं. डीइओ प्रकाश रंजन ने बताया कि शिक्षक नियोजन हेतु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement