डॉ किरण बनी बॉग्सी अध्यक्ष, सचिव डॉ सीमा
तसवीर सुरेंद्र – एक वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा किया पेश, नये पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहणवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर ऑब्स गायनी की अध्यक्ष डॉ किरण सिंह एवं सचिव डॉ सीमा सिंह को बनाया गया है. बुधवार की रात आठ बजे आइएमए हॉल में दोनों नये पदाधिकारियों का चुनाव महिला चिकित्सकों द्वारा किया गया. चुनाव के […]
तसवीर सुरेंद्र – एक वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा किया पेश, नये पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहणवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर ऑब्स गायनी की अध्यक्ष डॉ किरण सिंह एवं सचिव डॉ सीमा सिंह को बनाया गया है. बुधवार की रात आठ बजे आइएमए हॉल में दोनों नये पदाधिकारियों का चुनाव महिला चिकित्सकों द्वारा किया गया. चुनाव के पूर्व सचिव डॉ वसुंधरा लाल ने एक वर्ष के कार्यक्रमों का ब्योरा पेश किया. इसमें उन्होंने बताया कि एक वर्ष के अंदर 18 सेमिनार, दो वार्षिक कांफ्रेंस, दो ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर एवं बांझपन पर दो सेमिनार का आयोजन कराया गया. इसके बाद नये पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. दोनों नये पदाधिकारी को पूर्व अध्यक्ष डॉ शैलवाला श्रीवास्तव ने नये अध्यक्ष डॉ किरण सिंह को एवं पूर्व सचिव डॉ वसुंधरा लाल ने नये सचिव डॉ सीमा सिंह को चार्ज हैंड ओवर किया. इस मौके पर वरीय चिकित्सक डॉ आरएन झा, डॉ वीणा सिन्हा, डॉ अर्चना झा, डॉ रोमा यादव, डॉ इमराना रहमान, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ अर्चना, डॉ रश्मि, डॉ निर्मजा समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे.