नवयुग विद्यालय में बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे
तसवीर है संवाददाता भागलपुर : नवयुग विद्यालय में बुधवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. केजी व नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों ने सांता क्लाउज के ड्रेस में कैरोल गाकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया. बच्चों के बीच टॉफी, बैलून व उपहार बांटे गये. इस मौके पर निरंजन कुमार, प्रेम कुमार व प्रतिभा ने बच्चों […]
तसवीर है संवाददाता भागलपुर : नवयुग विद्यालय में बुधवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. केजी व नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों ने सांता क्लाउज के ड्रेस में कैरोल गाकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया. बच्चों के बीच टॉफी, बैलून व उपहार बांटे गये. इस मौके पर निरंजन कुमार, प्रेम कुमार व प्रतिभा ने बच्चों को क्रिसमस डे के बारे में विस्तार से बताया. प्रभु यीशु का संदेश को बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में निवेदिता बनर्जी, तिलोत्तमा चौधरी, अर्पणा सिंह, बिंदु सर्राफ, संगीता सिंह, नजमा परवीन ने आदि ने अहम भूमिका निभायी. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा व सीइओ दिनेश महेशेका ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी.