ईसा के जन्मोत्सव पर चर्च में उमड़े लोग

-मेला सा रहा माहौल, मोमबत्ती जला कर प्रभु से मांगी अमन-शांतिफोटो : वरीय संवाददाता भागलपुरप्रभु ईसा मसीह का जन्मोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. शहर के विभिन्न चर्च में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. घंटा घर स्थित क्राइस्ट चर्च और कचहरी चौक स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च में ईसाई श्रद्धालु के अलावा अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

-मेला सा रहा माहौल, मोमबत्ती जला कर प्रभु से मांगी अमन-शांतिफोटो : वरीय संवाददाता भागलपुरप्रभु ईसा मसीह का जन्मोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. शहर के विभिन्न चर्च में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. घंटा घर स्थित क्राइस्ट चर्च और कचहरी चौक स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च में ईसाई श्रद्धालु के अलावा अन्य लोगों की भी भीड़ उमड़ी. लोगों ने मोमबत्तियां जला कर प्रभु यीशु से अमन-शांति व प्रगति का आशीष मांगा. दोनों स्थानों पर माता मरियम की गोद में प्रभु यीशु को लिये हुए प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया गया था. कई बच्चे शांता क्लॉज के वेश में मस्ती कर रहे थे. दिन में युवक-युवतियों की अधिक भीड़ थी. चर्च परिसर में मेला जैसा माहौल था. प्रार्थना करने के बाद लोग घूम-फिर रहे थे. शहर की कुछ दुकानों के बाहर भी सांता क्लॉज के वेश में लोगों को रखा गया था. सेल्फी लेने में व्यस्त थे युवाचर्च परिसर में युवक-युवतियां सेल्फी लेने में व्यस्त थे. विभिन्न अदाओं में, अलग-अलग भाव में सेल्फी लिया जा रहा था. फोटो खिंचवाने के लिए चर्च परिसर में अलग-अलग बैकग्राउंड का चयन किया जा रहा था. दोनों चर्च में दिनभर लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.भिखारियों की लगी थी कतारदोनों चर्च के गेट पर दोनों तरफ कतारों में भिखारी बैठे हुए थे. इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. दूसरी ओर छोटे-छोटे सांता क्लॉज और विभिन्न कंपनियों के सामान का स्टॉल भी क्राइस्ट चर्च परिसर में लगा था.

Next Article

Exit mobile version