निमुछिए के बाइक-ऑटो चलाने पर ऑनर भी भरेंगे जुर्माना
– परिवहन विभाग जनवरी में चलायेगा अभियान- 18 साल से कम उम्र के लड़के मजे से चला रहे हैं बाइक व ऑटोसंवाददाता,भागलपुरअब शहर की सड़कों पर 18 साल से कम उम्र के लड़के ऑटो व बाइक चलाते पकड़े गये, तो उन्हें एक हजार रुपये जुर्माना तो लगेगा ही, साथ ही गाड़ी के मालिक भी इसके […]
– परिवहन विभाग जनवरी में चलायेगा अभियान- 18 साल से कम उम्र के लड़के मजे से चला रहे हैं बाइक व ऑटोसंवाददाता,भागलपुरअब शहर की सड़कों पर 18 साल से कम उम्र के लड़के ऑटो व बाइक चलाते पकड़े गये, तो उन्हें एक हजार रुपये जुर्माना तो लगेगा ही, साथ ही गाड़ी के मालिक भी इसके लिए जिम्मेवार माने जायेंगे. ऐसे गाड़ी मालिक को भी जुर्माना भरना पड़ेगा. परिवहन विभाग जनवरी के पहले सप्ताह में इसके लिए विशेष अभियान चलायेगा. अभियान में बाइक व ऑटो चलाने वाले लड़के का लाइसेंस देखा जायेगा. लाइसेंस व उम्र सीमा कम रहने वाले युवकों का मौके पर ही चालान काटा जायेगा. इसके बाद बाइक व ऑटो के मालिक को बुला कर उन्हें विभाग के नियम की जानकारी दी जायेगी और उनसे भी जुर्माना के रूप में एक हजार रुपये लिया जायेगा. इस अभियान में परिवहन विभाग यातायात पुलिस का सहयोग लेगा.क्या कहते है अधिकारी जिला मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह से अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत कम के ऑटो व बाइक चलाने वाले लड़कों का वाहन को चेक किया जायेगा और लाइसेंस नियम के अनुसार नहीं होने पर जुर्माना वसूला जायेगा.