9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबीटीएल फॉर्म जमा करने को आज लगेगा कैंप

वरीय संवाददाता भागलपुर : एलपीजी गैस में सब्सिडी लेने को लेकर शुक्रवार को जिला के विभिन्न प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों में अलग से कैंप लगाये जायेंगे. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सेल्स मैनेजर चेतन चंदेल ने बताया कि 31 दिसंबर तक 50 फीसदी ग्राहकों को डीबीटीएल योजना से जोड़ दिया जायेगा. इसके लिए हमलोग अपने स्तर से […]

वरीय संवाददाता भागलपुर : एलपीजी गैस में सब्सिडी लेने को लेकर शुक्रवार को जिला के विभिन्न प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों में अलग से कैंप लगाये जायेंगे. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सेल्स मैनेजर चेतन चंदेल ने बताया कि 31 दिसंबर तक 50 फीसदी ग्राहकों को डीबीटीएल योजना से जोड़ दिया जायेगा. इसके लिए हमलोग अपने स्तर से पूरी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिविर में आने के पूर्व सभी ग्राहक अपने गैस का पासबुक एवं बैंक पासबुक साथ लेकर आएं. कैंप में ग्राहकों को फॉर्म भी उपलब्ध कराया जायेगा. इन स्थानों पर लगेंगे शिविरएनके कुकिंग गैस- चंद्रलोक कॉम्पलेक्समां तारा एजेंसी – खरमनचक वीरेंद्र एचपी गैस- सबौर बाजारचंद्रप्रभा गैस – गोराडीह हटियासत्यदेव गैस- रंगरा बाजारस्टार एचपी गैस- सन्हौला बाजारएआर कुकिंग- गणपत सिंह हाइस्कूल कहलगांवपीके कुकिंग- पीरपैंती बाजारश्याम एचपी गैस- बिहपुरओम शिवम- परबत्ताएबीएन एचपी गैस- गोपालपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें