जो भगवान का हो जाये, वहीं भागवत
-श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन -सती चरित्र,कपिल-देवहूति संवाद, ध्रुव चरित्र पर कथा व्यास ने किया प्रवचनफोटो नंबर : मनोज जी संवाददाता, भागलपुरवास्तव में भागवत क्या है, जो भगवान का हो जाये, वही भागवत है. भगवान का भक्त भागवत, भगवान का घर भागवत, भगवान का उपदेश भागवत है. उक्त बातें कोलकाता से पधारे कथा व्यास पंडित […]
-श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन -सती चरित्र,कपिल-देवहूति संवाद, ध्रुव चरित्र पर कथा व्यास ने किया प्रवचनफोटो नंबर : मनोज जी संवाददाता, भागलपुरवास्तव में भागवत क्या है, जो भगवान का हो जाये, वही भागवत है. भगवान का भक्त भागवत, भगवान का घर भागवत, भगवान का उपदेश भागवत है. उक्त बातें कोलकाता से पधारे कथा व्यास पंडित विष्णु पाठक ने गुरुवार को पोद्दार विवाह भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत व भक्त की महिमा पर प्रवचन करते हुए कही. कथा व्यास श्री पाठक ने प्रभु की निज धाम वृंदावन की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने ध्रुव चरित्र पर कथा करते हुए कहा प्रभु ध्रुव को दर्शन देने नहीं, बल्कि प्रभु ध्रुव का दर्शन करने आये थे. जिस प्र्रकार हम भक्त प्रभु के मंदिर में जूता उतार कर नम्र भाव से जाते हैं, उसी प्रकार भगवान श्रीकृष्ण विदुर के घर गये तो अपनी चरण पादुका उतार ली. भगवान भी भक्त को उतना ही सम्मान देते हैं, जितना भक्त भगवान को. उन्होंने सती चरित्र, कपिल देवहूति संवाद आदि पर कथा की. आयोजन में यजमान नारायण तुलस्यान थे. इसी दौरान कृष्ण नाम भजन गाया तो परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया. आयोजन में नारायण तुलस्यान, संजय गौतम तुलस्यान, सिद्धार्थ शेखर तुलस्यान, संजय खेतान, गोविंद अग्रवाल, मंटू जसरापुरिया, चांद झुनझुनवाला आदि का योगदान रहा.