साहित्य सृजन करना चुनौतीपूर्ण कार्य

-महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर सांस्कृतिक समारोह फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर रोचकता से साहित्य सृजन करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. इस चुनौती की कसौटी पर डॉ विद्यारानी का लेखन कार्य खरा उतरा है. उक्त बातें आकाशवाणी, भागलपुर के सहायक निदेशक डॉ किशोर सिन्हा ने गुरुवार को कही. मौका था संस्कृति की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:03 PM

-महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर सांस्कृतिक समारोह फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर रोचकता से साहित्य सृजन करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. इस चुनौती की कसौटी पर डॉ विद्यारानी का लेखन कार्य खरा उतरा है. उक्त बातें आकाशवाणी, भागलपुर के सहायक निदेशक डॉ किशोर सिन्हा ने गुरुवार को कही. मौका था संस्कृति की ओर से मदन मोहन मालवीय की जयंती पर इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित सांस्कृतिक समारोह सह पुस्तक लोकार्पण का. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमरेंद्र ने एवं संचालन महासचिव राजकुमार ने किया. इसी दौरान डॉ विद्या रानी रचित उपन्यास कहौल ऋषि का लोकार्पण किया गया. पुस्तक का लोकार्पण गिरिधर प्रसाद, डॉ किशोर सिन्हा, डॉ आरडी शर्मा, मुकुटधारी अग्रवाल एवं डॉ अमरेंद्र ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने महामना के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. इसी दौरान आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन डॉ विजय कुमार मिश्र ने किया. कार्यक्रम में डॉ विद्या रानी, हीरा प्रसाद हरेंद्र, दयानंद जायसवाल, सुधीर प्रोग्रामर, डॉ प्रेम प्रभाकर, रामावतार राही, आमोद कुमार मिश्र, डॉ अश्विनी, दिनेश तपन, कुमार मनीष, डॉ जयंत जलद, अभय भारती, भूपेंद्र मंडल, अजीत कुमार सिंह आदि का विशेष योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version