पुलिस के हाथ नहीं लगी बड़ी सफलता
भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के दिलीप बिंद के मकान में हुए डेटोनेटर विस्फोट मामले में भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है, लेकिन पुलिस मामले के तह तक जाने के हर प्रयास में लगी हुई है. एसएसपी विवेक कुमार ने गुरुवार को बताया कि मामले में पुलिस अपना काम कर रही है. इस […]
भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के दिलीप बिंद के मकान में हुए डेटोनेटर विस्फोट मामले में भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है, लेकिन पुलिस मामले के तह तक जाने के हर प्रयास में लगी हुई है. एसएसपी विवेक कुमार ने गुरुवार को बताया कि मामले में पुलिस अपना काम कर रही है.
इस मामले में पटना से आयी एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) की टीम पूरी मामले की जानकारी लेकर बुधवार को लौट गयी है. मकान में रहनेवाले पूर्व छात्र व किरायेदारों को बुला कर बुधवार को भी आदमपुर पुलिस पूछताछ की. पूछताछ में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मकान में 45 से अधिक डेटोनेटर कहां से आया?
चार दिन की लंबी जांच के बाद भी पुलिस या एटीएस के अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पाये हैं कि डेटोनेटर मामला आतंकी से जुड़ा है या नक्सली से. चार दिनों तक जांच एजेंसियां लगातार इस बिंदु पर माथापच्ची करती रही. लेकिन नतीजा शून्य रहा. चौथे दिन भी पुलिस की पूछताछ पूरी नहीं हो पायी है. मामला स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.