नगर निगम ने नौ जगहों पर जलाया अलाव
भागलपुर: भीषण ठंड से लोगों को राहत देने के लिए गुरुवार को निगम की ओर से स्टेशन चौक सहित आठ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की. शाम सात बजे के करीब मेयर दीपक भुवनियां और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने स्टेशन चौक पर अलाव लगवाया. अलाव लगने से मौके पर गरीब व असहाय लोगों […]
भागलपुर: भीषण ठंड से लोगों को राहत देने के लिए गुरुवार को निगम की ओर से स्टेशन चौक सहित आठ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की.
शाम सात बजे के करीब मेयर दीपक भुवनियां और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने स्टेशन चौक पर अलाव लगवाया. अलाव लगने से मौके पर गरीब व असहाय लोगों खास कर रिक्शा चालकों की भीड़ लग गयी. स्टेशन चौक पर 75 किलो लकड़ी मुहैया करायी गयी.
मेयर ने कहा कि शुक्रवार से और जगहों पर अलाव की व्यवस्था होगी. इसके अलावा कोतवाली चौक, घंटाघर चौक, बूढ़ानाथ चौक, दीप नगर चौक, छटपटी चौक, गुरुद्वारा रोड आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. स्टेशन चौक छोड़ अन्य जगहों पर 25-25 किलो लकड़ी अलाव के लिए उपलब्ध करायी गयी है. मेयर ने बताया कि शुक्रवार को सभी वार्ड में कंबल भेज दिया जायेगा. शनिवार से पार्षद अपने वार्ड में कंबल का वितरण करेंगे.