और हथकड़ी छुड़ा कर भाग निकला चोर
– आदमपुर पुलिस ले गयी थी कोर्ट, हथकड़ी छुड़ा कर भाग निकला – एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई का दिया निर्देशसंवाददाता, भागलपुरआदमपुर थाना क्षेत्र के रेड क्रास रोड क्षेत्र में गुरुवार को पकड़ा गया चोर छोटू शुक्रवार को कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान हथकड़ी छुड़ा कर भाग निकला. इस मामले […]
– आदमपुर पुलिस ले गयी थी कोर्ट, हथकड़ी छुड़ा कर भाग निकला – एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई का दिया निर्देशसंवाददाता, भागलपुरआदमपुर थाना क्षेत्र के रेड क्रास रोड क्षेत्र में गुरुवार को पकड़ा गया चोर छोटू शुक्रवार को कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान हथकड़ी छुड़ा कर भाग निकला. इस मामले में एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. रेडक्रॉस रोड स्थित एक मकान से 15 हजार रुपये चोरी कर भाग रहे दो युवकों में से एक को गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था. पकड़े गये चोर छोटू को शुक्रवार को आदमपुर पुलिस व्यवहार न्यायालय में उपस्थित कराने के लिए ले गयी थी. जीआर कार्यालय में पेश करने के दौरान छोटू हथकड़ी को हाथ से निकाल कर भाग निकला. मौके पर उपस्थित दो पुलिस कर्मी और एएसआइ देखते ही रह गये. छोटू के फरार होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आरडी पासवान और जेएसआइ उत्तम कुमार कोर्ट परिसर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने चोर को जाने वाले पुुलिस कर्मी को फटकार लगायी. इस घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी विवेक कुमार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पर लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया. चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस छोटू के घर भी गयी और उसके परिजनों से पूछताछ की.