संचालक से अधीक्षक ने पूछा शो कॉज
संक्रमण से बचाव के लिए नर्स को अस्पताल प्रबंधन दिलायेगा इंजेक्शन भागलपुर : शुक्रवार को प्रभात खबर में डोयन जांच एजेंसी की गड़बड़ी से संबंधित खबर छपने के बाद अस्पताल प्रबंधन गंभीर हुआ है. शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित डोयन जांच केंद्र के संचालक से अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने शो कॉज […]
संक्रमण से बचाव के लिए नर्स को अस्पताल प्रबंधन दिलायेगा इंजेक्शन
भागलपुर : शुक्रवार को प्रभात खबर में डोयन जांच एजेंसी की गड़बड़ी से संबंधित खबर छपने के बाद अस्पताल प्रबंधन गंभीर हुआ है. शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित डोयन जांच केंद्र के संचालक से अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने शो कॉज करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि गलत जांच रिपोर्ट देने को लेकर शो कॉज किया जा रहा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. वैसे पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भी दी जायेगी. इधर अधीक्षक ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान एक नर्स भी शामिल थी. उसे अस्पताल प्रबंधन अपने खर्च पर संक्रमण से बचाव का टीका दिलायेगा.
इमरजेंसी में भरती एक हेपेटाइटिस बी के मरीज का ऑपरेशन चिकित्सकों ने किया था और पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट में उक्त मरीज को नेगेटिव बताया गया था. पर बाहरी जांच केंद्र में वह मरीज पोजेटिव था. ऑपरेशन में मौजूद चिकित्सक ने तो अपने खर्च पर संक्रमण से बचाव का इंजेक्शन ले लिया है पर अब तक नर्स ने इंजेक्शन नहीं लिया है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा नर्स के लिए संक्रमण से बचाव का इंजेक्शन देने की पहल पर कर्मचारियों में एक विश्वास का भाव जगा है. वहीं दूसरी ओर डोयन जांच एजेंसी के संचालक अपने लैब में कार्य करनेवाले निचले स्तर के कर्मचारी पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.हैरानी की बात तो यह है कि पैथोलॉजी जांच ठीक से हो इसके लिए एक पैथोलॉजिस्ट भी रखा गया है बावजूद इसके रिपोर्ट की गुणवत्ता को लेकर आये दिन सवाल उठते रहते हैं.