8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया को फिर से कहा जायेगा सत्यता जांच रिर्पोट सौंपने

मामला शाहकुुंड प्रखंड के मकंदपुर में शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा का -मुखिया द्वारा रिपोर्ट नहीं सौंपने पर शिकायतकर्ता के आवेदन पर विभाग शुरू करेगा कार्रवाई संवाददाता, भागलपुर/शाहकुंडशौचालय निर्माण के फर्जीवाड़ा मामले में मकंदपुर पंचायत (शाहकुंड) के मुखिया को सत्यता जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए फिर से कहा जायेगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पूर्वी)के कार्यपालक अभियंता […]

मामला शाहकुुंड प्रखंड के मकंदपुर में शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा का -मुखिया द्वारा रिपोर्ट नहीं सौंपने पर शिकायतकर्ता के आवेदन पर विभाग शुरू करेगा कार्रवाई संवाददाता, भागलपुर/शाहकुंडशौचालय निर्माण के फर्जीवाड़ा मामले में मकंदपुर पंचायत (शाहकुंड) के मुखिया को सत्यता जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए फिर से कहा जायेगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पूर्वी)के कार्यपालक अभियंता रमणजी झा ने बताया कि रिमाइंडर के बाद भी अगर मुखिया सत्यता की जांच रिपोर्ट नहीं सौंपता है, तो विभाग के पास जितने शिकायतकर्ता का आवेदन है, उस आधार पर एजेंसी पर कार्रवाई शुरू की जायेगी. मालूम हो कि बगैर शौचालय का निर्माण कराये निर्माण की सूची में लाभार्थियों का नाम है. जबकि लाभुकों के घर शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है और ना ही लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिली है. मुखिया को 806 लोगों के निर्मित शौचालय की जो सूची मिली. इसके अनुसार शत प्रतिशत लोगों का शौचालय बना ही नहीं है, जिससे फर्जीवाड़ा का मामला उजागर हुआ था. पंचायत पहुंची जांच टीम ने भी फर्जीवाड़े की बात स्वीकार की है. विभाग ने सूची की सत्यता जांच के लिए मुखिया को जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि एजेंसी पर पैसों की रिकवरी की कार्रवाई कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें