भागलपुर: निजीकरण के निर्णय के बाद से कोलकाता की एसपीएमएल कंपनी ने भागलपुर में सर्वे का काम शुरू कर दिया है.
कंपनी के अधिकारियों की टीम जगह-जगह जाकर आपूर्ति लाइन, कार्यालय व उपभोक्ताओं का सर्वे कर रही है.
विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक श्याम सुंदर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि एसपीएमएल कंपनी के अधिकारियों को डाट (उपभोक्ताओं की संख्या, बिल कलेक्शन, कार्यालय आदि) उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि हैंड ओवर व टेक ओवर का काम दो माह बाद हो जायेगा. और निजीकरण के तर्ज पर बिजली उपलब्ध कराने व बिजली बिल कलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.