बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं

-मानस सत्संग सम्मेलन का पांचवां दिनफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरगुरु से सलाह लेकर काम करने पर सफलता जरूर मिलती है. गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है. उक्त बातें झांसी से पधारे अंजनी शरण महाराज ने शनिवार को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में आयोजित मानस सत्संग सम्मेलन के पांचवें दिन कही. इससे पहले 108 युवतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:03 PM

-मानस सत्संग सम्मेलन का पांचवां दिनफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरगुरु से सलाह लेकर काम करने पर सफलता जरूर मिलती है. गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है. उक्त बातें झांसी से पधारे अंजनी शरण महाराज ने शनिवार को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में आयोजित मानस सत्संग सम्मेलन के पांचवें दिन कही. इससे पहले 108 युवतियों द्वारा सुंदर कांड पाठ शुरू हुआ, जो 31 दिसंबर तक चलेगा. कानपुर से पधारी मानस कोकिला कंचन द्विवेदी ने नारी सशक्तीकरण पर आधारित प्रवचन किये. पंडित शंभुनाथ शास्त्री ने कहा संतों को चरित्र के साथ सद्गुरु का प्रवचन करना चाहिए, ताकि समाज में उसका सकारात्मक प्रभाव पड़े. पंडित अरुण शुक्ला एवं पंडित रघुनंदन ठाकुर ने भी प्रवचन दिये. प्रेस प्रवक्ता महेश राय ने बताया 31 दिसंबर को बीते वर्ष का विदाई एवं नववर्ष का आगमन धूमधाम से मनाया जायेगा. महामंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा 31 दिसंबर को चारों संप्रदाय के धर्मगुरु व प्रतिनिधि को सम्मानित किया जायेगा. आयोजन में प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद्र दुबे, अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष नवीन कुमार, महामंत्री विजय कुमार सिंह, सचिव उमेश प्रसाद साह, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा, मीडिया प्रवक्ता महेश राय, हरिकिशोर सिंह, अरुण शुक्ला, राजाराम राय, रत्नाकर झा, सुनील चटर्जी, सुनीता सिंह आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version