रेल पटरी की सुरक्षा को लेकर दो शिफ्ट में पेट्रोलिंग
संवाददाता, भागलपुर ठंड में पटरी चटकने की घटना को रोकने को लेकर भागलपुर रेलवे तत्पर है. पटरी की सुरक्षा को लेकर दो शिफ्ट में पेट्रोलिंग करायी जा रही है. अधिकारी के मुताबिक पेट्रोलिंग का काम गैंगमैन व की-मैन से लिया जा रहा है. भागलपुर से कहलगांव के बीच गैंगमैन रोजाना शाम चार बजे से सुबह […]
संवाददाता, भागलपुर ठंड में पटरी चटकने की घटना को रोकने को लेकर भागलपुर रेलवे तत्पर है. पटरी की सुरक्षा को लेकर दो शिफ्ट में पेट्रोलिंग करायी जा रही है. अधिकारी के मुताबिक पेट्रोलिंग का काम गैंगमैन व की-मैन से लिया जा रहा है. भागलपुर से कहलगांव के बीच गैंगमैन रोजाना शाम चार बजे से सुबह आठ बजे तक और की-मैन सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक पेट्रोलिंग कर रहे हैं. यह व्यवस्था ठंड के मौसम तक रहेगी.