नहीं सुधरी बिजली तो होगा आंदोलन : विधायक
वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने शहर की खराब बिजली की आपूर्ति पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए फ्रेंचाइजी कंपनी को इसमें तत्काल सुधार की चेतावनी दी है. विधानसभा सत्र में भाग लेकर लौटने के बाद उन्होंने तुरंत फ्रेंचाइजी कंपनी के सीओओ को पत्र लिख कर कहा है कि यदि इसमें तत्काल सुधार […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने शहर की खराब बिजली की आपूर्ति पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए फ्रेंचाइजी कंपनी को इसमें तत्काल सुधार की चेतावनी दी है. विधानसभा सत्र में भाग लेकर लौटने के बाद उन्होंने तुरंत फ्रेंचाइजी कंपनी के सीओओ को पत्र लिख कर कहा है कि यदि इसमें तत्काल सुधार नहीं किया गया तो वह कंपनी के खिलाफ जनांदोलन को बाध्य होंगे. सीओओ को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से घंटों आपूर्ति बाधित रहने से परीक्षा के ऐन मौके पर विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. कंपनी की ऐसी गतिविधि जनहित के खिलाफ है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली बिल दुरुस्त करने के लिए कंपनी द्वारा दी गयी समय-सीमा भी समाप्त हो रही है, लेकिन इसमें अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है. विधायक ने कहा कि जनता की ऐसी उपेक्षा कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कंपनी को तत्काल निर्बाध आपूर्ति बहाल करने व बिजली बिल की त्रुटि के ठीक करने को कहा है, अन्यथा वह इसको लेकर जनांदोलन को बाध्य होंगे.