दो सौ श्रद्धालुओं का जत्था वैष्णो देवी रवाना

तसवीर सिटी में जय माता दी नाम से वरीय संवाददाता, भागलपुरजय माता दी सेवा समिति के बैनर तले शहर के दो सौ श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ. ढोल-नगाड़े के साथ यह जत्था पिछले 33 वर्षों से प्रत्येक 27 दिसंबर को वैष्णो देवी के दरबार में जाता रहा है. जत्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

तसवीर सिटी में जय माता दी नाम से वरीय संवाददाता, भागलपुरजय माता दी सेवा समिति के बैनर तले शहर के दो सौ श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ. ढोल-नगाड़े के साथ यह जत्था पिछले 33 वर्षों से प्रत्येक 27 दिसंबर को वैष्णो देवी के दरबार में जाता रहा है. जत्था को डिप्टी मेयर सह भाजपा राष्ट्रीय परिषद की सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने स्टेशन से विदा किया. इसके पूर्व स्टेशन पर एक शोक सभा आयोजित किया गया. सेवा समिति के अध्यक्ष विजय साह की मां शांति देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. वह एक सामाजिक महिला थी जो काफी मिलनसार थी. विदा करने वालों में सुशील कोटरीवाल, पामी वर्मा, प्रदीप शर्मा, राजीव सिद्धार्थ आदि शामिल थे. यात्रा की जिम्मेदारी समिति के सचिव अनिल जैन, भाजपा नेता डॉ मृणाल शेखर, नीरज कुमार, मनोज महाराणा एवं पंकज यादव को दी गयी है. वहीं वैष्णो देवी जाने वालों में सुशील वर्मा, प्रवीण चूड़ीवाला, पूनम चूड़ीवाला, आनंद मोहन, बबिता जैन, प्रशांत कुमार, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार, वशिष्ठ सिंह, नीरज कुमार, प्रदीप साह आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version