प्रभु अवतार से पहले धरती पर आते हैं ऋषि-मुनि
-श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन-श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में झूमे श्रद्धालु फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरजब-जब प्रभु अवतार लेते हैं, उससे पहले ऋषि-मुनि पृथ्वी की ओर मुख कर लेते हैं. श्रीराम देश के प्राण और मानवता के आदर्श हैं. उक्त बातें शनिवार को कोलकाता से पधारे कथा व्यास पंडित विष्णु पाठक ने पोद्दार विवाह भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत […]
-श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन-श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में झूमे श्रद्धालु फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरजब-जब प्रभु अवतार लेते हैं, उससे पहले ऋषि-मुनि पृथ्वी की ओर मुख कर लेते हैं. श्रीराम देश के प्राण और मानवता के आदर्श हैं. उक्त बातें शनिवार को कोलकाता से पधारे कथा व्यास पंडित विष्णु पाठक ने पोद्दार विवाह भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कही. इससे पहले पंडित विष्णु पाठक ने वामन उत्सव पर कथा की. उन्होंने सूर्य वंश के राजाओं का वर्णन किया. भागवत कथा के दौरान प्रभु श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से हुआ, जिसमें नंद के घर आनंद भयो…बधाइयां गायी गयी और प्रसाद बांटे गये. कथा के दौरान चंद्र वंश में पधारे शूरसेन, वसुदेव आदि का भी वर्णन किया. रविवार को गिरिराज प्रभु का उत्सव मनाया जायेगा. इस मौके पर मुख्य यजमान नारायण तुलस्यान, मातादीन तुलस्यान, बनवारी लाल खेतान, सांवरमल बाजोरिया, श्रीशंकर लाल खेतान, गंगाराम खेतान, चांद झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.