कहलगांव में इंडेन गैस के उपभोक्ता परेशान
कहलगांव. कहलगांव में इन दिनों बबीता इंडेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता गैस नहीं मिलने की परेशानी से जूझ रहे हैं. उपभोक्ताओं का नंबर नवंबर महीने में लगने के बावजूद गैस सिलेंडर नहीं मिला. शनिवार को उपभोक्ताओं का एक जत्था एजेंसी संचालक अनिमेष कुमार के पास पहंुचे तो उन्होंने बताया कि हमारे पास कुल 2857 उपभोक्ता […]
कहलगांव. कहलगांव में इन दिनों बबीता इंडेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता गैस नहीं मिलने की परेशानी से जूझ रहे हैं. उपभोक्ताओं का नंबर नवंबर महीने में लगने के बावजूद गैस सिलेंडर नहीं मिला. शनिवार को उपभोक्ताओं का एक जत्था एजेंसी संचालक अनिमेष कुमार के पास पहंुचे तो उन्होंने बताया कि हमारे पास कुल 2857 उपभोक्ता है. एक ट्रक में 306 सिलेंडर आता है. इस लिहाज से प्रत्येक माह कम से कम 9 ट्रक की आवश्यकता है, लेकिन विगत पांच महीने से लगातार महीने में चार से पांच ट्रक गैस सिलेंडर ही आता है जो डिलीवरी प्वाइंट से ही उठा लिया जाता है लेकिन डिलिवरी प्वाइंट पर सिलेंडर की संख्या से दोगुनी भीड़ जमा हो जाती है. लिहाजा जिन्हें गैस नहीं मिल पाता, गैस वितरण में लगे कर्मचारियों को गाली-गलोज देना शुरू कर देते है. संचालक ने गैस नहीं मिलने के लिये सेल्स आफिसर पुष्कर आनंद से 9771455791 पर बात करने को कहा. कहते है उपभोक्ताजब गैस नहीं मिलने की शिकायत करने के लिये सेल्स ऑफिसर पुष्कर आनंद को फोन लगाते हैं तो वे उठाते ही नहीं है. इसलिये हमलोग लाचार हो जाते हैं. कहते हैं एजेंसी संचालककंपनी द्वारा जरूरत के नौ ट्रक की जगह मात्र पांच ट्रक सिलेंडर भेजते है जिस कारण इंतजार में लगे अधिकांश उपभोक्ताओं को लौटना पड़ता है.