अनाज व्यापारी को माली गोली, घायल

वरीय संवादाता, भागलपुर नारायणपुर थाना अंतर्गत बीरबन्ना इंद्रामन चौक के बीच शनिवार को भरतखंड परबत्ता निवासी अनाज व्यवसायी मनखुश कुमार (20) पिता जयराम साह को अपराधियों ने गोली मार दी. वह अपने भाई मुकेश साह व कंुदन चौधरी के साथ भागलपुर के जोधानी मिल से पैसा लेकर जा रहा था उसके पास 61 हजार रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 1:03 AM

वरीय संवादाता, भागलपुर नारायणपुर थाना अंतर्गत बीरबन्ना इंद्रामन चौक के बीच शनिवार को भरतखंड परबत्ता निवासी अनाज व्यवसायी मनखुश कुमार (20) पिता जयराम साह को अपराधियों ने गोली मार दी. वह अपने भाई मुकेश साह व कंुदन चौधरी के साथ भागलपुर के जोधानी मिल से पैसा लेकर जा रहा था उसके पास 61 हजार रुपये थे. इंद्रामन चौक के समीप पहंुचने पर सामने से युवक सवार तीन युवक ने रोका और पिस्तौल दिखाकर पैसा छीन लिया. उसके बाद जैसे ही वे लोग आगे बढ़े बगल से बाइक सवार लुटेरों ने गोली चला दी. गोली मनखुश की पीठ में लगी. जिससे वह घायल हो गिर पड़ा और तीनों अपराधी हवा में गोलियां चलाते हुए बिहपुर की ओर भाग गये. बाद में परिजनों ने मनखुश को मायागंज अस्पताल भरती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version