डूडा बनायेगा 31 सड़क

भागलपुर: पिछले नौ माह से सुस्त पड़ा जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) शहर के विकास कार्य को लेकर सजग हुआ है. दरअसल स्थायी कार्यपालक अभियंता मिलने के बाद डूडा दो दर्जन से अधिक सड़क और नाला निर्माण की योजना का टेंडर करने जा रहा है. इसके तहत नगर निगम और नगर परिषद, सुलतानगंज क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:17 AM

भागलपुर: पिछले नौ माह से सुस्त पड़ा जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) शहर के विकास कार्य को लेकर सजग हुआ है. दरअसल स्थायी कार्यपालक अभियंता मिलने के बाद डूडा दो दर्जन से अधिक सड़क और नाला निर्माण की योजना का टेंडर करने जा रहा है. इसके तहत नगर निगम और नगर परिषद, सुलतानगंज क्षेत्र में डूडा 31 सड़क के साथ नाला का निर्माण करायेगा. इस पर 5.87 करोड़ की राशि होगी. इसको लेकर 3.88 करोड़ की राशि आवंटित किया गया है.

बोले अधिकारी

सड़क और नाला निर्माण की न केवल योजना बनी है, बल्कि टेंडर की भी प्रक्रिया अपनायी जा रही है. करोड़ों की लागत से सड़क और नाला का निर्माण होगा.

नागेंद्र भगत, कार्यपालक अभियंता

जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा)

2.45 करोड़ की सड़क योजना की होगी पुनर्निविदा

नगर निगम क्षेत्र में 2.45 करोड़ से बननेवाली दो महत्वपूर्ण सड़क का फिर से टेंडर होगा. सड़क निर्माण का योजना वर्ष 2013-14 है. सड़क निर्माण के साथ-साथ नाला का भी निर्माण होना है. योजना को इस साल 14 जनवरी को ही मिली है. वार्ड-51 में कुतुबगंज रामनगर कॉलोनी के सभी शेष में पीसीसी पथ व नाला निर्माण एवं विक्रमशिला कॉलोनी मोड़ से वाजीद अली लेन होते हुए विश्वविद्यालय मुख्य पथ तक आरसीसी हथिया नाला का निर्माण होना है. इसमें वार्ड-51 में 1.33 करोड़ से पीसीसी पथ व नाला निर्माण और 1.12 करोड़ से आरसीसी हथिया नाला का निर्माण शामिल है. इसके लिए 1.60 लाख की राशि आवंटित कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version