आज भी गैस उपभोक्ताओं के लिए लगेगा शिविर

भागलपुर: डीबीटीएल फार्म जमा करने के लिए रविवार को भी शहर के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाया जायेगा. शनिवार को भी शहर के सिकंदरपुर, मारवाड़ी कन्या पाठशाला व तिलकामांझी स्थिति मधु गैस एजेंसी के ऊपर यूबीआइ कैंपस में शिविर लगाया गया था. इंडेन कंपनी के एरिया मैनेजर पुष्कर आनंद ने बताया कि रविवार को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:19 AM

भागलपुर: डीबीटीएल फार्म जमा करने के लिए रविवार को भी शहर के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाया जायेगा. शनिवार को भी शहर के सिकंदरपुर, मारवाड़ी कन्या पाठशाला व तिलकामांझी स्थिति मधु गैस एजेंसी के ऊपर यूबीआइ कैंपस में शिविर लगाया गया था.

इंडेन कंपनी के एरिया मैनेजर पुष्कर आनंद ने बताया कि रविवार को भी सिकंदपुर पानी टंकी के पास, मिरजानहाट स्थित एसएम बालिका उच्च विद्यालय, मनसकामना मंदिर व कृषि कॉलेज में शिविर लगाया जायेगा. शनिवार को लगे शिविर में सबसे अधिक रिकार्ड फार्म सिकंदरपुर में लगे शिविर में प्राप्त हुए. यहां करीब 1100 फार्म जमा लिये गये, जो कि एजेंसी पर जमा होने वाले सामान्य फार्म से दो गुना के करीब है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शनिवार व रविवार को विभिन्न स्थानों पर फार्म जमा लेने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक दिन सभी गैस एजेंसियों पर फार्म जमा लिया जा रहा है.

मां तारा एचपी का शिविर शाहजंगी में

शाहजंगी मेला मैदान में रविवार को मां तारा एचपी गैस एजेंसी की ओर से डीबीटीएल फार्म जमा लेने के लिए शिविर लगाया जायेगा. एजेंसी के प्रोपराइटर पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे शिविर की शुरुआत होगी. इस दौरान आसपास के इलाके के उपभोक्ताओं से डीबीटीएल फार्म भरवा कर जमा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version