अगवा नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या

-गुडि़या का शव पहाड़पुर गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप मिला-बिजुआही गांव निवासी रौशन मंडल के विरुद्ध मामला दर्जप्रतिनिधि, जमुई खैरा थाना क्षेत्र के हरदी मोह निवासी रविंद्र पासवान की नाबालिग पुत्री गुडि़या कुमारी (15) को अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 6:02 PM

-गुडि़या का शव पहाड़पुर गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप मिला-बिजुआही गांव निवासी रौशन मंडल के विरुद्ध मामला दर्जप्रतिनिधि, जमुई खैरा थाना क्षेत्र के हरदी मोह निवासी रविंद्र पासवान की नाबालिग पुत्री गुडि़या कुमारी (15) को अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. घटना से परिजनों में गम का माहौल है. परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.सदर थाना में पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में मृत लड़की के पिता रविंद्र पासवान ने बताया कि 26 दिसंबर को पुत्री शौच के लिए गांव के ही समीप नदी की ओर गयी थी. इसके बाद लापता हो गयी. हमलोगों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. खोजबीन के दौरान ही 27 दिसंबर की देर शाम में पता चला कि गुडि़या की लाश चौरा स्टेशन से 10 मीटर दूर पहाड़पुर गांव (गिद्धौर थाना क्षेत्र) स्थित एक चिमनी भट्ठा के समीप पड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि बिजुआही गांव निवासी रौशन मंडल का हरदी मोह में ननिहाल है. फिलहाल वह अपने ननिहाल में ही कुछ दिनों से रह रहा था. इन दिनों मेरी पुत्री के साथ उसके हरकत से हमलोग काफी परेशानी महसूस कर रहे थे. गुडि़या के पिता ने बताया कि 26 दिसंबर की शाम को रौशन मंडल ने गुडि़या को एक साजिश के तहत बहला-फुसला कर ले गया और उसके साथ दुष्क र्म कर हत्या कर दी. 26 दिसंबर की शाम से ही रौशन मंडल भी हरदी मोह से गायब था. अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मृत लड़की के पिता के फर्द बयान के पश्चात प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मामले को खैरा थाना को भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version