-झाझा में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज-20-25 की संख्या में थे अपराधी- कट्टा, भुजाली, रड, कुल्हाड़ी, चाकू, डंडा आदि से थे लैस-अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू -घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर कपड़े से भरा एक बैग बरामद प्रतिनिधि, झाझा (जमुई)हथियार बंद नाकाबपोश लुटेरों ने शनिवार की रात्रि पटना-हटिया पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस 18621 डाउन के एसी समेत कुल छह बोगियों के रेल यात्री से नगदी समेत लाखों रुपये लूट लिये. यह घटना आसनसोल रेल डीवीजन के झाझा-जसीडीह मैन रेलवे खंड के बीच लाहाबन स्टेशन के पोल संख्या 341/24 के समीप हुई. 20-25 की संख्या में अपराधियों ने चेन पुलिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया. रेल यात्रियों ने जसीडीह रेल थानाध्यक्ष मसूदवे को लिखित आवेदन दिया, जिसे जसीडीह रेल थानाध्यक्ष ने झाझा रेल थानाध्यक्ष हेमंत कुमार को भेज दिया. यहां मामला दर्ज कर क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी का नेतृत्व किऊल रेल डीएसपी एके द्विवेदी कर रहे हैं. घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर कपड़े से भरा एक बैग बरामद किया गया है. यात्रियों की आपबीतीमंुगेर जिले के गरहरा निवासी रामचंद्र झा के पुत्र विनोद कुमार, हसनगंज निवासी नवल किशोर शर्मा के पुत्र राजू कुमार शर्मा, नाला रोड पटना निवासी प्रभात शेखर आदि यात्रियों ने बताया कि शनिवार की रात्रि सिमुलतला से करीब 9:15 बजे ट्रेन खुलने के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोक दिया. एसी के शीशे तोड़ कर अंदर प्रवेश करने के बाद कट्टा, भुजाली, रड, कुल्हाड़ी, चाकू, डंडा आदि के साथ लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी. इससे रेल यात्री काफी डर गये और दहशत का माहौल बन गया.
पटना-हटिया एक्सप्रेस में यात्रियों से लाखों की लूट
-झाझा में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज-20-25 की संख्या में थे अपराधी- कट्टा, भुजाली, रड, कुल्हाड़ी, चाकू, डंडा आदि से थे लैस-अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू -घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर कपड़े से भरा एक बैग बरामद प्रतिनिधि, झाझा (जमुई)हथियार बंद नाकाबपोश लुटेरों ने शनिवार की रात्रि पटना-हटिया पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस 18621 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement