सिंडिकेट बैंक को लाखों का चूना

भागलपुर: बेची गयी जमीन के केवाला को जमा कर बैंक को 36 हजार का चूना लगाया गया है. सिंडिकेट बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक गोपाल उपाध्याय ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि शाह मार्केट स्थित सिन्हा मेशनरी के प्रोपराइटर नित्य गोपाल सिन्हा और मोबिल हाउस के प्रोपराइटर चंदन कुमार सिंह ने क्रमश: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 9:38 AM

भागलपुर: बेची गयी जमीन के केवाला को जमा कर बैंक को 36 हजार का चूना लगाया गया है. सिंडिकेट बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक गोपाल उपाध्याय ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि शाह मार्केट स्थित सिन्हा मेशनरी के प्रोपराइटर नित्य गोपाल सिन्हा और मोबिल हाउस के प्रोपराइटर चंदन कुमार सिंह ने क्रमश: बीस लाख व सोलह लाख रुपये ऋण लिया था.

इसमें जमानतदार बने थे मारवाड़ी टोला लेन एसी रोड निवासी ओम प्रकाश दारुका के पुत्र कमल दारुका और कमल दारुका की बहन डाक बंगला रोड पटना निवासी रानी अग्रवाल. जमानतदारों ने अमरपुर स्थित अपनी जमीन को बंधधिकृत की थी. इस बीच अमरपुर निवासी महादेव इश्वर के पुत्र राम किशोर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सूचित किया है कि मौजा बनहारा थाना नं-328 थाना अमरपुर जमाबंदी जमीन कमल दारुका द्वारा बेच दी गयी है. जो राम किशोर ने खरीदी है.

जिस पर उनका दखल-कब्जा है. वरीय शाखा प्रबंधक ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से शाखा में रखे दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि कमल दारुका ने राम किशोर इश्वर को केवाला के माध्यम से जमीन पहले ही बेच दी है. इस षडयंत्र में नित्य गोपाल सिन्हा व चंदन कुमार सिंह एवं गारेंटर कमल दारुका व रानी अग्रवाल शामिल हैं. इन लोगों ने बेची हुई संपत्ति का केवाला एवं अन्य कागजात को बैंक में जमा कर 36 हजार की निकासी की है.

Next Article

Exit mobile version