ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

भागलपुर: साहू परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित विक्रमशिला सेतु पर मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. साहू परबत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है, जो चंदन ठाकुर, पुनामा प्रताप नगर के नाम से है. शव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 9:38 AM

भागलपुर: साहू परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित विक्रमशिला सेतु पर मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. साहू परबत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है, जो चंदन ठाकुर, पुनामा प्रताप नगर के नाम से है. शव की सही शिनाख्त के लिए पुनामा प्रताप नगर के मुखिया को सूचित कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद बरारी थाना पुलिस पहुंची. उन्होंने साहू परबत्ता थाना को दुर्घटना की जानकारी दी. साहू परबत्ता थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लेकर चली गयी है. इस घटना के कारण तकरीबन ढ़ाई घंटों तक विक्रमशिला सेतु पर जाम लग गया. यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

भारी मशक्कत के बाद यातायात बहाल तो की गयी, लेकिन गाड़ियां हर 10 मिनट पर जाम में फंस जाती थी. देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा. जाम में एक बरात के कई वाहन भी घंटों फंसे रहे. बरात के लोगों से पूछे जाने पर बताया कि होटल भावना में होने वाली शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे हैं. लेकिन जाम की वजह से उन्हें शादी स्थल तक काफी विलंब से पहुंचना पड़ा. बरात के साथ दूल्हे की गाड़ी भी शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version