गांधी विचार मंच की बैठक

भागलपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में गांधी विचार मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गांधी विचार मंच के वरिष्ठ साथी ललन ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बुनियादी विद्यालय में गांधी विचार विषय के रूप में आवश्यक रूप से पढ़ाया जाये. इसके लिए शिक्षा विभाग से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. सरकार अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

भागलपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में गांधी विचार मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गांधी विचार मंच के वरिष्ठ साथी ललन ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बुनियादी विद्यालय में गांधी विचार विषय के रूप में आवश्यक रूप से पढ़ाया जाये. इसके लिए शिक्षा विभाग से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. सरकार अगर ऐसा नहीं करेगी तो गांधी विचार मंच के सदस्य आंदोलन करेंगे. मौके पर गांधी विचार मंच के पूर्व संयोजक डॉ उमेश कुमार नीरज, नरेश कुमार साह, अक्षय कुमार, मणीभूषण, अरविंद, अब्दुल, मयंकेश, राजीव, सिंटू, मनमोहन, रणजीत, सीमा कुमारी, मृणाल, राजकिशोर, रमेश, रंजीत मोदी आदि थे. बिहार पेंशनर समाज का चतुर्थ वार्षिकोत्सव भागलपुर : बिहार पेंशनर समाज का चतुर्थ वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव थे. उन्होंने कहा कि पेंशनरों की विविध कठिनाइयों को दूर किया जायेगा. उन्होंने सबौर पेंशनर भवन के निर्माण मंे आवश्यक राशि देने की घोषणा की. मौके पर संजय कुमार सिंह ने मंच संचालन किया. कपिलदेव राय, धनुषधारी प्रसाद, देवकुमार ओझा, प्रदीप कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सरिता देवी, कमला देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version