गोली कांड मामले के खबर का जोड़ ::::: गोलीकांड में संतोष गिरफ्तार
– संतोष को पकड़ने के दौरान थाना प्रभारी जख्मी संवाददाताभागलपुर : घीघल यादव व संजय दास को गोली मारने के मामले में सात घंटे के अंदर ही मधुसूदनपुर पुलिस को सफलता मिली. थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने पुलिस बल के साथ मामले के एक आरोपी संतोष यादव को कौआ कोली गांव के करैला चौक पर […]
– संतोष को पकड़ने के दौरान थाना प्रभारी जख्मी संवाददाताभागलपुर : घीघल यादव व संजय दास को गोली मारने के मामले में सात घंटे के अंदर ही मधुसूदनपुर पुलिस को सफलता मिली. थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने पुलिस बल के साथ मामले के एक आरोपी संतोष यादव को कौआ कोली गांव के करैला चौक पर शाम तीन बजे के आसपास गिरफ्तार किया. संतोष को गिरफ्तार करने के दौरान थाना प्रभारी को पैर में चोट लगी. थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि मामले का एक आरोपी संतोष करैला चौक के पास आया हुआ है. वह मोटरसाइकिल से ही निकले. मोटरसाइकिल असंतुलित हो गयी वह गिर गये. उन्होंने बताया कि मामले के अन्य आरोपी जॉनी यादव, सालू यादव, विलास व सीटी यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.