मिड डे मील की भी होगी जांच

भागलपुर: प्रत्येक बुधवार को होने वाली मनरेगा की जांच के साथ ही मध्याह्न् भोजन योजना की भी जांच होगी. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने इस संबंध में मनरेगा के सभी जांच पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. वह सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक कर रहे थे. बैठक में विभिन्न न्यायालय वादों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 9:42 AM

भागलपुर: प्रत्येक बुधवार को होने वाली मनरेगा की जांच के साथ ही मध्याह्न् भोजन योजना की भी जांच होगी. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने इस संबंध में मनरेगा के सभी जांच पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

वह सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक कर रहे थे. बैठक में विभिन्न न्यायालय वादों की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि एमजेसी के तीन व सीडब्लूजेसी 25 मामले लंबित हैं. डीएम ने एमजेसी, सीडब्लूजेसी व लोकायुक्त से संबंधित मामलों में अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया.

बैठक में उन्होंने बताया कि माह जून एमजेसी एवं सीडब्लूजेसी के शत प्रतिशत मामलों में कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा कार्यालय को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. जनशिकायत से संबंधित विगत सप्ताह 190 कार्रवाई प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. अभी भी 5225 मामले लंबित हैं. बैठक में उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह, सिविल सर्जन डॉ उदय शंकर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version