नववर्ष को लेकर सजा बाजार

-चाइनिज बैलून, लाइटिंग वेल, कलर केंडल से सजी दुकानें- दिल सेप के चॉकलेट, स्टोन कपल व फैंसी फूलों से सजी गिफ्ट की दुकानें – प्यारा संदेश लिखा ग्रिटिंग्स बाजार मेंसंवाददाता, भागलपुर. नववर्ष को लेकर गिफ्ट व सजावटी समान की दुकानें सज गयी है. सजावटी समान की दुकानों में चाइनिज बैलून, लाइटिंग वेल, कलर केंडल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 10:03 PM

-चाइनिज बैलून, लाइटिंग वेल, कलर केंडल से सजी दुकानें- दिल सेप के चॉकलेट, स्टोन कपल व फैंसी फूलों से सजी गिफ्ट की दुकानें – प्यारा संदेश लिखा ग्रिटिंग्स बाजार मेंसंवाददाता, भागलपुर. नववर्ष को लेकर गिफ्ट व सजावटी समान की दुकानें सज गयी है. सजावटी समान की दुकानों में चाइनिज बैलून, लाइटिंग वेल, कलर केंडल व गिफ्ट की दुकानों में दिल आकार के चॉकलेट, स्टोन कपल, फैंसी फूल, मनमोहक सिनरी आदि दिखने लगी है. तरह-तरह की आकृति में ग्रिटिंग्स लोगों को खूब लुभा रहा है. गिफ्ट दुकानदार गोल्डन कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में दिल सेप, कपल सेप, फ्लावर सेप, सिंगल रोज व सिनरी सेप की ग्रिटिंग्स आया है, जो युवाओं को पसंद आ रहा है. यह ग्रिटिंग्स 10 से लेकर 500 रुपये तक में उपलब्ध है. दिल आकार के चॉकलेट के दाम 50 से लेकर 300 रुपये तक है. युवाओं को खासकर स्टोन कपल भा रहा है, जो 300 से लेकर 1000 रुपये तक में उपलब्ध है. सजावटी सामान के दुकानदार आकाश मावंडिया ने बताया कि लाइटिंग वेल क्रिसमस युवाओं ने खूब खरीदे हैं, नववर्ष पर भी इसकी अधिक बिक्री की संभावना है, जो 400 रुपये तक में उपलब्ध है. हैप्पी न्यू ईयर का बैनर 25 से लेकर 100 रुपये तक में, चाइनिज बैलून 200 से 600 रुपये सैकड़ा, कलर केंडल 30 से 100 पैकेट में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version