गौ सेवा से ही गोवर्धन पूजा सार्थक

-श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन -श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद गायी बधाइयां फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरगोवर्धन की पूजा तभी सार्थक हो सकती है, जब गौ की सेवा किया जाये. गौ वंश के वर्धन के कारण ही हमें अर्थ की प्राप्ति हो सकती है. उक्त बातें रविवार को कोलकाता से पधारे कथा व्यास पंडित विष्णु पाठक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 10:03 PM

-श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन -श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद गायी बधाइयां फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरगोवर्धन की पूजा तभी सार्थक हो सकती है, जब गौ की सेवा किया जाये. गौ वंश के वर्धन के कारण ही हमें अर्थ की प्राप्ति हो सकती है. उक्त बातें रविवार को कोलकाता से पधारे कथा व्यास पंडित विष्णु पाठक ने पोद्दार विवाह भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान प्रवचन करते हुए कही. इससे पहले पंडित विष्णु पाठक ने श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया. इसी दौरान नारायण तुलस्या ने गोवर्धन प्रभु को 56 भोग लगाया. सोमवार को कंस वध, मथुरा से द्वारिका गमन, गोपी संवाद आदि प्रसंग पर प्रवचन के साथ भागवत कथा का समापन होगा. इस मौके पर भाजपा नेता नभय चौधरी, बनवारी लाल खेतान, मातादीन तुलस्यान, ओम प्रकाश वर्णवाल, चांद झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version