बिजली संकट से उबर नहीं रहा शहर

-अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 ठप रहने से दक्षिणी शहर में नहीं हो सकी निर्बाध आपूर्ति – कहलगांव को आपूर्ति करने से शहर में गहराया बिजली संकट संवाददाता, भागलपुर. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 की बिजली रविवार को पूरे दिन ठप रही, इससे दक्षिणी शहर को नहीं के बराबर बिजली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 11:03 PM

-अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 ठप रहने से दक्षिणी शहर में नहीं हो सकी निर्बाध आपूर्ति – कहलगांव को आपूर्ति करने से शहर में गहराया बिजली संकट संवाददाता, भागलपुर. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 की बिजली रविवार को पूरे दिन ठप रही, इससे दक्षिणी शहर को नहीं के बराबर बिजली की आपूर्ति हो सकी. आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 से मेंटेन किया गया, लेकिन जगदीशपुर, नाथनगर विद्युत उपकेंद्र समेत मोजाहिदपुर पावर हाउस को आपूर्ति किये जाने से विक्रमशिला, मिरजानहाट, आकाशवाणी, हबीबपुर, कजरैली व पटल बाबू फीडर को निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. उक्त फीडरों को चार घंटे पर एक घंटे आपूर्ति की गयी. इस कारण दक्षिणी शहर के उपभोक्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 की बिजली शाम 5.05 बजे से चालू हुई है. इसके बाद थोड़ी बहुत सुधार हुई. कहलगांव को भागलपुर से आपूर्ति करने के कारण शहर को निर्बाध आपूर्ति संभव नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version