पिछले चार दिनों में हुई घटनाएं
– 25 दिसंबर को शाम को आदमपुर थाना में दो चोरों ने 15 हजार रुपये उड़ा लिये. भाग रहे एक चोर लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद उसे आदमपुर थाना के हवाले कर दिया. 26 दिसंबर को चोर कोर्ट परिसर से हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग गया.- 26 दिसंबर की देर रात […]
– 25 दिसंबर को शाम को आदमपुर थाना में दो चोरों ने 15 हजार रुपये उड़ा लिये. भाग रहे एक चोर लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद उसे आदमपुर थाना के हवाले कर दिया. 26 दिसंबर को चोर कोर्ट परिसर से हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग गया.- 26 दिसंबर की देर रात को आदमपुर थाना क्षेत्र में घर में घुस कर लाखों रुपये के सामान की चोरी.- 27 दिसंबर को हबीबपुर थाना क्षेत्र के समीप दो लोगों को मार कर अधमरा कर दिया गया था.