भागलपुर: मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का खुद को सहायक बतानेवाले डांस टीचर संजीत राय को तिलकामांझी पुलिस ने रविवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. वहीं संजीत के सहयोगी कोलकाता स्थित डांस एकेडमी के संचालक हिमाद्री चौधरी पर भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है.
उसकी गिरफ्तारी के लिए तिलकामांझी पुलिस एसएसपी से आदेश लेकर कोलकाता के लिए रवाना होगी. थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि संजीत व हिमाद्री पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया किदिव्यांश कला केंद्र के संचालक मिथिलेश व हैलो किडस प्ले के संचालक मनीष के वास्तविकता की होगी जांच होगी.
शनिवार को संजीत राय शहर के दिव्यांश कला केंद्र में प्रशिक्षुओं को डांस सिखाने के लिए आये थे. देर शाम मुंबई से सरोज खान के सचिव प्रसुन्न कुमार की शिकायत पर तिलकामांझी थाने में ईमेल के द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी. थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि होटल अतिथि पैलेस से संजीत राय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.
हिरासत में लिये डांस टीचर संजीत राय ने अपने आप को निदरेष बताया था और कहा कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है. शनिवार की सुबह सियालदह-मुगलसराय एक्सप्रेस से वह भागलपुर आया था. उसने यह भी बताया कि सरोज खान के साथ उसकी मुलाकात कोलकाता में हुई थी, जिनके साथ की गयी चंद फोटो उनके फेसबुक अकाउंट पर उपलब्ध है. अभी वर्तमान में वह कोलकाता के सरोज खान के डांस एकेडमी में मास्टर ट्रेनर के रूप में काम कर रहा है. वहां के संचालक हिमाद्री चौधरी हैं.