भागलपुर: विक्रमशिला पुल पर देर रात एक बजे बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के दौरे का असर रविवार को दिखाई दिया. पुल के जीरो माइल छोर पर तीन की संख्या में पुलिस की टुकड़ी आने-जाने वाले ट्रैफिक पर नजर रख रही थी. तीन अलग-अलग शेडय़ूल में 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी का निर्देश पुलिस प्रशासन ने दिया है.
इन व्यवस्थाओं के बीच पुल की ओर जानेवाली सड़क के दोनों ओर 10 मीटर में वाहन खड़ा नहीं रहने के नियम पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जो कई बार पुल पर जाम का कारण बन जाता है. राष्ट्रीय राजमार्ग-80 व 31 को जोड़नेवाला एक मात्र विक्रमशिला पुल पर अव्यवस्थित ट्रैफिक से जाम लग जाता है. पुल पर जाम से छुटकारे के लिए जिला प्रशासन ने हर संभव कदम उठाने की बात कही. व्यवस्था नहीं होने से पुल पर अक्सर वाहनों के ओवरटेक, सड़क पर ही वाहन खड़ा करने जैसी अवैध गतिविधियां वाहन चालकों द्वारा की जाती है.
पुलिस की व्यवस्था
पुलिस प्रशासन की ओर से 25 कर्मियों की पुल पर ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए ड्यूटी लगायी गयी है. 10 कर्मियों को जीरो माइल थाना, 15 को तिलकामांझी थाना से पुल पर तीन अलग-अलग शेडय़ूल में तैनाती की है. इसमें 3-3 कर्मियों की डय़ूटी सुबह छह से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 से रात 10 बजे तथा रात 10 से सुबह छह बजे तक होगी. इन कर्मियों से समय-समय पर संबंधित थाना प्रभारी द्वारा जाम आदि की टेलीफोन पर अपडेट लिया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि किसी भी वाहन को पुल पर खड़ा नहीं होने दें, उन्हें फौरन पुल से हटा दें. पुल पर ओवर टेक करनेवाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हो.