ऑपरेशन मुस्कान : गुम हुए 25 मोबाइल को दिलवाया वापस
ऑपरेशन मुस्कान : गुम हुए 25 मोबाइल को दिलवाया वापस
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए 25 मोबाइलों को उनके धारकों को वापस दिलाया गया. मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में बुलाकर पुलिस अधिकारियों ने उनके धारकों को उनका मोबाइल सौंपा. जिसमें विवि थाना द्वारा सर्वाधिक आठ मोबाइलों को वापस दिलाया गया. जिला पुलिस ने दावा किया है कि विगत वर्ष 2023 में भागलपुर पुलिस की ओर से कुल 304 धारकों को उनके गुम हुए मोबाइल वापस दिलाये गये थे. वहीं वर्ष 2024 में अब तक पहले फेज में 25, दूसरे फेज में 30, तीसरे फेज में 25 और चौथे फेज में 25 मोबाइल यानी कुल 105 मोबाइल वापस दिलाये जा चुके हैं. फर्जी दस्तावेज पर शिक्षक की नौकरी पाने वाले की जमानत याचिका खारिज
फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध 8 साल पूर्व जोगसर थाना में केस दर्ज किया गया था. उक्त मामले में पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही शनिवार को फरार शिक्षक नवजोद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. उक्त मामले में जेल में बंद आरोपित फर्जी शिक्षक की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने उसे खारिज कर दिया. इसके अलावा एक अन्य मामले में दाखिल जमानत याचिका में कोतवाली से गिरफ्तार शिवम कुमार की याचिका को खारिज किया है. प्रेमी संग फरार छात्रा बरामदडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है