दो दिनों तक बेटे को बीमार समझ करती रही मालिश, रिश्तेदारों ने पहुंचे तो पाया मृत
दो दिनों तक बेटे को बीमार समझ करती रही मालिश, रिश्तेदारों ने पहुंचे तो पाया मृत
बेटे की तबीयत खराब होने और उसके बेहोश रहने की बात सोचते हुए दो दिनों तक मां अपने मृत बेटे के शव की तेल और गर्म पानी से मालिश करती रही. इसके बाद भी जब उसे होश नहीं आया तो रांची में रह रही बेटी के कहने पर शुक्रवार सुबह रिश्तेदार घर पहुंचे. जहां उन्होंने युवक को मृत अवस्था में पाया. शव से आ रही दुर्गंध को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि युवक की मौत को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. पर मां इस बात को मानने से इंकार करती रही. पुलिस के पहुंचने और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने तक मां यही सोचती रही उसका बेटा बीमार है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट मेन रोड पर एसबीआइ एटीएम के समीप की है. वहां के रहने वाले रतन नंदन साह के 25 वर्षीय बेटे विकास कुमार उर्फ मिट्ठू का शव शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर से बरामद किया गया. घटना की जानकारी पाकर मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने वरीय अधिाकरियों को घटना की जानकारी देते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुला घटनास्थल की जांच करायी. इसके बाद शव को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर घर में मौजूद मृतक की मां रंजू देवी सहित अन्य रिश्तेदार कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. हालांकि मृतक की मां ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनका पूरा परिवार रांची में रहता है. उनके पति रतन नंदन साह रांची में ही एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. रिटायरमेंट के बाद भी कुछ दिन पूर्व ही उन्हें एक्सटेंशन मिला है. उनकी दो बेटी और सबसे छोटा एक बेटा है. कुछ साल पहले ही मिरजानहाट स्थित अपने पुश्तैनी मकान को बनवा कर वह और उनका बेटा भागलपुर में ही रह रहे थे. जबकि उनके पति और दोनों बेटियां रांची में रहती हैं. विगत 25 सितंबर की सुबह उनका बेटा मिट्ठू रांची से परीक्षा देकर लौटा था. जहां नाश्ता करने के बाद उसने उल्टी करना शुरू कर दिया. उल्टी करते हुए वह बेहोश हो गया. उन्होंने उसे बिस्तर पर लिटा दिया और तेल और गर्म पानी से उसकी मालिश करती रही. शुक्रवार सुबह उनके रिश्तेदार उनके घर पहुंचे और उनके बेटे को लेकर इलाज के लिए ले जाने लगे. इधर मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव ने बताया कि शव पूरी तरह से काला पड़ चुका है और फूल गया है. आशंका जतायी जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने से या किसी जहरीले जीव के काटने से युवक की मौत हुई है. मृतक की मां को बेटे की मौत की जानकारी नहीं है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी. एफएसएल टीम काे मौके पर बुला जांच करायी गयी है. घटनास्थल से पानी व नींबू, चीनी व पानी से बने शर्बत समेत अन्य चीजाें का सैंपल कलेक्ट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है