बीडीओ ने ग्राम पंचायत कार्यालय की जांच की

– कार्यालय में किसी भी मद की नहीं थी पंजी- छह माह से ग्राम सभा की नहीं हुई थी बैठकप्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने सोमवार को बैजलपुर पंचायत के ग्राम पंचायत कार्यालय की जांच की. जांच में कार्यालय संचालन में कई खामियां पायी. बीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय की जांच ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:03 PM

– कार्यालय में किसी भी मद की नहीं थी पंजी- छह माह से ग्राम सभा की नहीं हुई थी बैठकप्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने सोमवार को बैजलपुर पंचायत के ग्राम पंचायत कार्यालय की जांच की. जांच में कार्यालय संचालन में कई खामियां पायी. बीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय की जांच ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार की गयी. जांच में पाया गया कि पंचायत सचिव अनिल पांडेय ने कार्यालय में आगत- निर्गत पंजी,अनुक्रमण पंजी, आरटीआइ से संबंधित पंजी और साधारण रोकड़ पंजी नहीं रखा था. उन्हें कार्यालय में पंजी रखने व उसका संधारण करने का निर्देश दिया.एमबी के अनुसार योजना मद की राशि के अग्रिम भुगतान करने का निर्देश दिया. पंचायत कार्यकारिणी की बैठक 28 जून 2014 के बाद नहीं हुई थी, जबकि प्रत्येक दो माह में बैठक करने का प्रावधान है. मुखिया जूली देवी व अन्य जिम्मेवार लोगों को बैठक कर पंचायत के विकास से संबंधित चर्चा करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version