गुलाब भेंट कर करेंगे नववर्ष का इजहार

-फूल बाजार में नववर्ष की तैयारी जोरों पर – एक लाख रुपये से अधिक के बिकेंगे बुके-गुलाब, जरबेरा, ग्लेडूलस के मिले हैं ऑर्डर संवाददाता, भागलपुर नववर्ष के एक जनवरी को अपने चहेते व दोस्तों को शुभकामना देने के लिए बाजार से 1,000 से अधिक बुके की बिक्री की संभावना है, इससे एक लाख रुपये से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:03 PM

-फूल बाजार में नववर्ष की तैयारी जोरों पर – एक लाख रुपये से अधिक के बिकेंगे बुके-गुलाब, जरबेरा, ग्लेडूलस के मिले हैं ऑर्डर संवाददाता, भागलपुर नववर्ष के एक जनवरी को अपने चहेते व दोस्तों को शुभकामना देने के लिए बाजार से 1,000 से अधिक बुके की बिक्री की संभावना है, इससे एक लाख रुपये से अधिक का कारोबार होगा. इसके अलावा बड़े गुलाब के फूल की बिक्री भी होगी, जिससे 7500 रुपये से अधिक के कारोबार की संभावना है. फूल व्यवसायी आशीष कुमार बताते हैं कि यहां पर पूरी तरह से महानगरीय संस्कृति हावी नहीं हुई है. नववर्ष के दिन फूलों की बिक्री जरूर पांच -छह गुनी बढ़ जाती है. वह भी बुके व बड़े गुलाब की. शहर में 15 से अधिक दुकानें हैं, जो सामान्य दिन में आठ से 10 बुके बेच लेते हैं. नववर्ष पर हर दुकान से 35-40 बुके की बिक्री हो जाती है. एक बुके का औसत दाम 300 रुपये है, जबकि बुके डेढ़ सौ से लेकर ढ़ाई हजार रुपये तक में भी मिलता है. बड़े गुलाब बेंगलुरू से मंगवा रहे हैं. अधिकतर फूल व्यवसायियों ने नववर्ष की तैयारी पूरी कर ली है. बुके में ग्लेडुलस, जरवेरा, गुलाब और सजावटी पत्ति लगते हैं. गिफ्ट दुकानदार विजय मंगल शर्मा ने बताया कि नववर्ष पर अधिकतर लोग असली गुलाब देकर नववर्ष की शुभकामना देते हैं. फूल कारोबारी गणेश मालाकार ने बताया नववर्ष पर बुके के साथ सिंगल लाल गुलाब की भी बिक्री अधिक होती है. बेंगलुरु से आने वाले गुलाब का खास क्रेज है.

Next Article

Exit mobile version