विक्रमशिला सेतु: सुबह 10 बजे के बाद छूटा जाम

संवाददाताभागलपुर : विक्रमशिला पुल जाम की समस्या से निजात मिलने के लिए कवायद तेज तो हो गयी है, लेकिन थोड़ी देर के लिए ही सही जाम लगना नियति हो गयी है. सोमवार को अहले सुबह से सुबह दस बजे तक पुल पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण पुल घंटों वन-वे में तब्दील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 9:03 PM

संवाददाताभागलपुर : विक्रमशिला पुल जाम की समस्या से निजात मिलने के लिए कवायद तेज तो हो गयी है, लेकिन थोड़ी देर के लिए ही सही जाम लगना नियति हो गयी है. सोमवार को अहले सुबह से सुबह दस बजे तक पुल पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण पुल घंटों वन-वे में तब्दील हो गया था. नवगछिया की ओर से गाडि़यां तो आराम से आ रही थी, लेकिन भागलपुर की ओर से ट्रक व अन्य गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी थी. गाडि़यों को रोक-रोक कर किसी तरह निकाला जा रहा था. जाम का कारण कुहासा व बड़ी गाडि़यों का खराब होना बताया गया. पुल पर तैनात बरारी थाना के एक जवान ने बताया कि एक ट्रक व बीएसआरटीसी की बस खराब होने के कारण परिचालन बाधित रहा. प्रशासन की ओर से क्रेन मंगाने के लिए सूचना दी गयी, लेकिन क्रेन आने से पूर्व ही गाड़ी ठीक हो चुकी थी और सुबह साढ़े दस बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. मालूम हो कि गत दिनों बिहार विधानसभा में बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने इस मुद्दे पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया था. उन्होंने वहां धरना भी दिया था, जिसके बाद भागलपुर प्रशासन ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था. पटना से लौटने के बाद शनिवार रात श्री शैलेंद्र ने देर रात पुल का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्हें कहीं भी पुलिस के जवान नहीं दिखे थे. एसएसपी विवेक कुमार ने हर हाल में जाम से मुक्ति दिलाने की बात कही है. उन्होंने 25 पुलिसकर्मियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगायी है. सोमवार को पुल के पास जवान ड्यूटी में तैनात दिखे.

Next Article

Exit mobile version