251 महिलाओं ने शनिदेव जन्मोत्सव को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा

सावन सह हरियाली अमावस्या के तहत शनिवार को शनि जन्मोत्सव को लेकर सुबह गोशाला परिसर से 251 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:37 PM

सावन सह हरियाली अमावस्या के तहत शनिवार को शनि जन्मोत्सव को लेकर सुबह गोशाला परिसर से 251 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होकर कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, स्टेशन चौक, एमपी द्विवेदी रोड होते हुए प्राचीन शनिदेव मंदिर पहुंच पूरी हुई. रविवार को प्राचीन शनि मंदिर में जन्मोत्सव सह जागरण का आयोजन होगा.

कार्यक्रम का संचालन मुख्य पुजारी परमेश्वरानंद उर्फ काला बाबा ने किया. पूरे मार्ग में जय शनि महाराज की जय… समेत अन्य जयकारे गूंजते रहा. मंदिर में दिनभर शनिदेव का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन हुआ. शनिदेव को नया वस्त्र धारण कराया गया. रविवार को अभिषेक कार्यक्रम होगा. इसी दिन 56 व्यंजन का भोग लगेगा. महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस मौके पर मंदिर सेवक संजय शर्मा, प्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राकेश भगत, सुरेश शर्मा, यादव संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

अग्रवाल सम्मेलन का हरियाली तीज उत्सव मेला आज, तैयारी पूरी

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन भागलपुर शाखा की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में हरियाली तीत उत्सव मेला का आयोजन होगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह कार्यक्रम सुबह नौ से रात्रि नौ बजे तक होगा. उद्घाटन सत्र 11 बजे होगा. इसमें शहर की मेयर समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. यह आयोजन महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए हो रहा है. महिला समिति की संयोजक सुचिता अग्रवाल एवं नीता मुरारका को मेहंदी व अन्य प्रतियोगिता आयोजन की जिम्मेदारी मिली है, तो अध्यक्ष सीए बद्री प्रसाद छापोलिका, निर्देशक आशीष बाजोरिया, अनिल गाेयनका, विनय डोकानिया, नरेश खेमका आदि आयोजन की सफलता को लेकर लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version