अंगिकाभाषी की हो रही उपेक्षा
भागलपुर.अंग उत्थानांदोलन समिति की सोमवार को इशाकचक कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गौतम सुमन ने की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अंगिकाभाषी लोगों की उपेक्षा कर रही है. लोग जिन्हें सत्ता सौंपते, वहीं अंगिका व अंग क्षेत्र के लिए कुछ नहीं करता. बैठक में प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद्र […]
भागलपुर.अंग उत्थानांदोलन समिति की सोमवार को इशाकचक कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गौतम सुमन ने की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अंगिकाभाषी लोगों की उपेक्षा कर रही है. लोग जिन्हें सत्ता सौंपते, वहीं अंगिका व अंग क्षेत्र के लिए कुछ नहीं करता. बैठक में प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद्र दुबे, अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा, बुलबुल चौधरी, दाऊद अली अजीज, संजीव चौधरी, संजय, जावेद तकी, अमरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.