आज से आमरण अनशन पर बिहपुर के विधायक

वरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर आये दिन लगनेवाले जाम की समस्या को लेकर बिहपुर के विधायक ई शैलेंद्र मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होनेवाले इस अनशन को शहर की उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने भी अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:03 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर आये दिन लगनेवाले जाम की समस्या को लेकर बिहपुर के विधायक ई शैलेंद्र मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होनेवाले इस अनशन को शहर की उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने भी अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग आये दिन विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम से परेशान हैं. उप महापौर ने कहा कि विधायक का आमरण अनशन का फैसला जनहित में है और वह निगम के कई पार्षदों के साथ इसमें शामिल होंगी. उन्होंने नगर आयुक्त से अनशन स्थल पर सुबह-शाम अलाव जलाने की व्यवस्था कराने को भी कहा है.

Next Article

Exit mobile version