जमीनी विवाद वाली खबर का जोड़
संवाददाताभागलपुर : हेमा देवी के पति देवेंद्र चौधरी ने बताया कि राजेश कुमार सिंह व उसके परिजन चाहते हैं हमलोग यहां से भाग जाये. हमारी जमीन पर भी काम करने से रोकते हैं. जब कोर्ट का कागज मेरे पास है फिर भी काम करने से सोमवार को रोका गया. काम शुरू हुआ था कि आदमपुर […]
संवाददाताभागलपुर : हेमा देवी के पति देवेंद्र चौधरी ने बताया कि राजेश कुमार सिंह व उसके परिजन चाहते हैं हमलोग यहां से भाग जाये. हमारी जमीन पर भी काम करने से रोकते हैं. जब कोर्ट का कागज मेरे पास है फिर भी काम करने से सोमवार को रोका गया. काम शुरू हुआ था कि आदमपुर पुलिस आयी और काम को रोकने को कहा.