बांका मंडल कारा में दो गुटों में मारपीट
दर्जन भर जख्मी, एक रेफररणक्षेत्र में तब्दील हुआ कारा जेल पुलिस पर रोड़ेबाजी कर खदेड़ने का प्रयासप्रतिनिधि, बांका बांका मंडल कारा सोमवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जेल के अंदर बंद कैदी के दो गुटों में मारपीट हो गयी. एक गुट में पांच व दूसरे गुट में तीन लोग शामिल थे. पिछले कई दिनों […]
दर्जन भर जख्मी, एक रेफररणक्षेत्र में तब्दील हुआ कारा जेल पुलिस पर रोड़ेबाजी कर खदेड़ने का प्रयासप्रतिनिधि, बांका बांका मंडल कारा सोमवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जेल के अंदर बंद कैदी के दो गुटों में मारपीट हो गयी. एक गुट में पांच व दूसरे गुट में तीन लोग शामिल थे. पिछले कई दिनों से वर्चस्व को लेकर जेल का माहौल काफी खराब था. सोमवार की सुबह करीब नौ बजे दोनों गुट आपस में भीड़ गये. चापाकल के हैंडिल से सिर पर किया प्रहारसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो लूट कांड के अभियुक्त चंदन कुमार सिंह को विचाराधीन कैदी गोकुल यादव ने चापाकल के हैंडिल से सिर पर प्रहार कर दिया. इससे चंदन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चंदन सिंह को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया. गोकुल यादव गुट के भोला दास, राजेश यादव, बबलू यादव व मो आलम और चंदन सिंह गुट के बबलू तांती व आशीष यादव मारपीट में शामिल थे. दोनों पक्ष की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. मामला शांत कराने गये सहायक जेलर केके झा व जेल पुलिस कर्मी पर कैदियों ने रोड़ेबाजी कर खदेड़ने का प्रयास किया. पुलिस द्वारा बल प्रयाग करने पर कैदियों को शांत कराया गया. जेल में दो गुटों में मारपीट हुई है. इसमें से घायल को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज भेजा गया है और शेष का इलाज जेल में चल रहा है. दोनों गुटों को अलग करके दूसरे जेल में रखा जायेगा. डॉ सत्य प्रकाश, एसपी