20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर नहीं हुआ काम

भागलपुर: अनुसूचित जाति व जनजाति बाहुल्य क्षेत्र हरपुर और किशुनपुर (नाथनगर) में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नयी ग्रामीण जलापूर्ति योजना बने साल भर हो गये हैं लेकिन योजना का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है. योजना वर्ष 2013-14 की है. वर्ष 2013 में 17 दिसंबर को योजना की स्वीकृति दी […]

भागलपुर: अनुसूचित जाति व जनजाति बाहुल्य क्षेत्र हरपुर और किशुनपुर (नाथनगर) में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नयी ग्रामीण जलापूर्ति योजना बने साल भर हो गये हैं लेकिन योजना का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है. योजना वर्ष 2013-14 की है. वर्ष 2013 में 17 दिसंबर को योजना की स्वीकृति दी गयी थी.

हालांकि, हरपुर के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. संवेदक भी बहाल हो गया है. संवेदक को वर्क ऑर्डर नहीं मिलने से कार्य शुरू नहीं हो सका है. किशुनपुर में योजना का अब तक टेंडर भी नहीं हो सका है. विभागीय अधिकारी की मानें तो हरदासपुर के लिए नयी ग्रामीण जलापूर्ति योजना 1.02 करोड़ एवं किशुनपुर के लिए 74 लाख की है.

सरकार से विभाग को मिले 52 लाख रु

सरकार से विभाग को योजना के कार्यान्वयन के लिए 52 लाख रुपये मिले हैं. राज्य सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भागलपुर (पश्चिमी) को अपने हिस्से की राशि में से 52 लाख रुपये आवंटित किया है. इसमें हरपुर के लिए 31 लाख एवं किशुनपुर के लिए 21 लाख रुपये दिये गये हैं. पाइप द्वारा जलापूर्ति के लिए नयी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत हरपुर और किशुनपुर में जलमीनार बनेगा. पाइप लाइन बिछायी जायेगी. साथ में वैट बनेगा. वैट की क्षमता पांच हजार से 10 हजार लीटर होगी. पंप चेंबर भी बनेगा. जलापूर्ति के लिए कर्मी को तैनात किया जायेगा.

हरपुर की योजना के लिए संवेदक ने एकरारनामा को लेकर कागजात जमा कर दिया है. दो-तीन दिन में वर्क ऑर्डर कर दिया जायेगा. उम्मीद है कि जनवरी से काम शुरू होगा. किशुनपुर की योजना के लिए मुख्यालय स्तर पर टेंडर होना है. जब तक क्लियरेंस नहीं मिल जाता है, तब तक काम शुरू होना संभव नहीं है.

रंजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भागलपुर (पश्चिमी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें