जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में मारपीट व पथराव हुआ. पथराव के बाद दोनों पक्षों के लोग जख्मी हुए. घटना की खबर के बाद वार्ड 22 के पार्षद राकेश दूबे भी पहुंचे. कुछ देर बाद आदमपुर पुलिस व आदमपुर पुलिस विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:26 AM

भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में मारपीट व पथराव हुआ. पथराव के बाद दोनों पक्षों के लोग जख्मी हुए. घटना की खबर के बाद वार्ड 22 के पार्षद राकेश दूबे भी पहुंचे. कुछ देर बाद आदमपुर पुलिस व आदमपुर पुलिस विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों से बात की.

मारपीट में एक पक्ष राजेश कुमार सिंह के जीजा पंकज सिंह व मामा का मारपीट के दौरान सिर फट गया. दोनों आदमपुर थाना पहुंचे. दोनों को इलाज के भेजा गया. वहीं दूसरे पक्ष के देवेंद्र चौधरी के घर में प्रीति कुमारी व झुना देवी को चोट लगी है. राजेश कुमार सिंह का कहना है जिस जमीन को लेकर विवाद है वह जमीन उसका है. वहां पर गैरेज है.

एक साल पहले देवेंद्र चौधरी ने गैरेज को अपनी जमीन बता कर उसे तोड़ा था. यह मामला कोर्ट में चल रहा है. लेकिन सोमवार को इन लोगों ने चहारदिवारी के लिए पायलिंग शुरू कर दी. कहने पर मारपीट करने लगे. पत्थर भी चलाया जिससे घर की खिड़की फूट गयी है. वहीं दूसरे पक्ष से देवेंद्र चौधरी की पत्नी ने बताया कि राजेश सिंह के परिवार वालों ने उनलोगों के साथ मारपीट की और पत्थर भी चलाया. इससे घर की औरतों को चोट लगी है. प्रीति व दादी झुला देवी मारपीट में घायल हो गयी. उनका कहना है कि राजेश सिंह लोग कोर्ट से दो बार केस हार गये हैं. पार्षद राकेश दूबे ने पुलिस के सामने देवेन्द्र चौधरी से कहा आप कागज दिखाइए. समाज के लोग मिल कर चहारदिवारी खड़ा करायेंगे. उन्होंने कहा कि एक साल से इस जमीन पर विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों को थाना पर बुलाया गया है.

हेमा देवी के पति देवेंद्र चौधरी ने बताया कि राजेश कुमार सिंह व उसके परिजन चाहते हैं हमलोग यहां से भाग जाये. हमारी जमीन पर भी काम करने से रोकते हैं. जब कोर्ट का कागज मेरे पास है फिर भी काम करने से सोमवार को रोका गया. काम शुरू हुआ था कि आदमपुर पुलिस आयी और काम को रोकने को कहा.

Next Article

Exit mobile version